![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2014/06/kashmir-terror-attack.jpg)
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर में दो आतंकवादी हमलों में तीन पुलिसकर्मियों सहित कम से कम चार लोग घायल हो गए। यह जानकारी शनिवार को पुलिस ने दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यहां बताया कि शोपियां कस्बे के बोनगाम इलाके में शनिवार दोपहर एक पुलिस वाहन को आतंकवादियों ने निशाना बनाया जिसमें दो पुलिसकर्मी और एक नागरिक घायल हो गया। अधिकारी ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जबकि आतंकवादियों को दबोचने के लिए इलाके की घेराबंदी कर तलाशी ली जा रही है। इससे पहले बडगाम जिले में शुक्रवार शाम एक बैरक में घुस आए दो आतंकवादियों ने एक कांस्टेबल को घायल कर दिया और तीन राइफल लेकर फरार हो गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया ‘‘आतंकवादियों ने शुक्रवार शाम पाखेरपोरा (बडगाम) में सुरक्षाकर्मियों के बैरक पर हमला किया।’’ अधिकारी ने बताया ‘‘दो आतंकवादी बैरक के अंदर दाखिल हुए जहां उन्होंने कांस्टेबल शबीर अहमद पर लोहे की रॉड से हमला किया और उन पर गोली चलाई। आतंकवादी तीन सेल्फ लोडेड राइफल (एसएलआर) लेकर फरार हो गए।’’ सुरक्षाकर्मियों को पाखेरपोरा के स्थानीय तीर्थस्थल पर तैनात किया गया था। घायल कांस्टेबल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां चिकित्सकों का कहना है कि उसकी हालत नाजुक है।