उत्तराखंडराज्य

कश्मीर में महिला प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए सेना में होगी महिलाओं की भर्ती

देहरादून : शनिवार को भारतीय सेना के प्रमुख बिपिन रावत देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी गए. यहाँ उन्होंने पासिंग आउट परेड के दौरान रिक्रूट्स को संबोधित करते हुए उन्होंने कई अहम बाते कहीं. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना जल्द ही जम्मू कश्मीर में तनावग्रस्त इलाकों में महिला प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए महिला सैनिकों को तैनात करेगा. जनरल रावत ने कहा कि, ‘कई बार सेना ऑपरेशन में जाती है तो विरोध में महिलाएं सामने आ जाती हैं. आतंकी आजकल महिलाओं को ढाल बनाकर इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसे में सेना को महिला अफसरों की जरूरत है.’

ये भी पढ़ें: MP में राहुल को लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और हुए गिरफ्तार

कश्मीर में महिला प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए सेना में होगी महिलाओं की भर्तीउन्होंने कहा कि इसके लिए हम पहले महिलाओं की भर्ती मिलिट्री पुलिस जवान के तौर पर करेंगे. इस कवायद के सफल होने के बाद आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा. जम्मू-कश्मीर में हो रही हिंसा को लेकर आर्मी चीफ ने कहा कि कश्मीर में युवाओं को सोशल मीडिया पर गलत जानकारियां देकर भड़काया और भटकाया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि आतंकी आतंक फ़ैलाने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं. ऐसे में अब सेना को भी आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करने की जरूरत. इससे आवाम को तकलीफ नहीं होगी और हम सक्ष्म होंगे.

Related Articles

Back to top button