राष्ट्रीय

कश्मीर हिंसा में 1500 सुरक्षाबल घायल हुए

kashmir violanceजम्मू-कश्मीर : कश्मीर में हाल में हुई हिंसा में 3100 से अधिक लोग घायल हुए हैं. जम्मू-कश्मीर सरकार के अनुसार घायल होनेवालों में से आधे यानी कम से कम 1500 सुरक्षाबल के लोग है. सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा है कि अधिकतर घायलों के इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. 244 लोग अभी भी अलग-अलग सरकारी अस्पतालों में भर्ती हैं जहां उनका इलाज जारी है. इधर भारत प्रशासित जम्मू कश्मीर के सभी ज़िलों में कर्फ़्यू लगा हुआ है. राज्य सरकार ने ये क़दम जुमे की नमाज को देखते हुए उठाया है. जुमे के दिन नमाज के बाद अक्सर पत्थरबाज़ी होती है. हालांकि कल यानी गुरूवार को घाटी में शांति रही और किसी नई हिंसक घटना की ख़बर नहीं आई है. हिजबुल कमांडर बुरहान वानी की मौत के बाद हुई हिंसा में अब तक तक 36 लोगों की मौत हो चुकी है. एक स्थानीय व्यक्ति का कहना था कि अगर किसी तरह की कोई गड़बड़ी होती है तो वो जुमे की नमाज़ के आसपास ही होगी. पिछले एक हफ्ते में घाटी में हुई हिंसा में सैकड़ों लोग घायल हो गए हैं ख़ासतौर पर युवा जिन्हें आंखों में गंभीर चोटे आई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर मसले पर विशेष बैठक की थी जिसके बाद चिकित्सकों की एक टीम श्रीनगर भेजी गई है.

Related Articles

Back to top button