फीचर्डराष्ट्रीय

मोदी ने आईएनएस विक्रमादित्य पर रचा इतिहास

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
2015_12image_12_20_234857872aa-llनई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संयुुक्त कमांर्ड्स सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए इतिहास रच दिया। दरअसल, यह सेना की तीनों शाखाओं का वार्षिक सम्मेलन है और पहली बार इसका आयोजन दिल्ली से बाहर कोच्चि तट से 50 किलोमीटर की दूरी पर आईएनएस विक्रमादित्य पर किया गया है। रक्षा सूत्रों ने बताया कि यह सम्मेलन सुबह दस बजे शुरू हुआ और इस दौरान प्रधानमंत्री को सेना से जुड़े मुद्दों के बारे में बताया गया। इस कांफ्रेंस को एकीकृत कमांर्ड्स कांफ्रेंस भी कहा जाता है। इस सम्मेलन के दौरान भारत की रक्षा नीति, सिद्धांत और परिचालन से जुड़ी चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की जाती है। आईएनएस विक्रमादित्य पर जाने से पहले मोदी ने यहां दक्षिणी नौसेना कमान में तीनों सेनाओं के गार्ड ऑफ ऑनर का मुआयना किया। इस सम्मेलन को पीएम मोदी की सलाह के बाद ही राजधानी दिल्ली से बाहर आयोजित किया गया। दरअसल, पिछली कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में खुद पीएम मोदी ने सेना को सलाह दी थी कि इस तरह की महत्वपूर्ण मीटिंग ऑपरेशनल इलाकों और युद्धपोत पर होनी चाहिए।।

Related Articles

Back to top button