अजब-गजब
‘कसौटी…’ की प्रेरणा से ‘बिदाई’ की रागिनी तक, ऐसी दिखने लगीं ये एक्ट्रेसेस
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/10/shweta-a_1477318310.jpg)
![shweta-a_1477318310](http://theachievertimes.com/wp-content/uploads/2016/10/shweta-a_1477318310.jpg)
वैसे, गुजरते वक्त के साथ ही इन सीरियल्स में काम करने वाली एक्ट्रेसेस के लुक में भी काफी बदलाव आया है। इस पैकेज में हम दिखा रहे हैं टीवी की उन 15 एक्ट्रेसेस को, जिनके लुक में तब से अब तक काफी बदलाव आ चुका है।
श्वेता तिवारी
डेब्यू सीरियल – कहीं किसी रोज
पहचान मिली – कसौटी जिंदगी की (प्रेरणा बजाज का किरदार)
लास्ट सीरियल – बेगूसराय (बिंदिया का किरदार)
डेब्यू सीरियल – कहीं किसी रोज
पहचान मिली – कसौटी जिंदगी की (प्रेरणा बजाज का किरदार)
लास्ट सीरियल – बेगूसराय (बिंदिया का किरदार)
साल 2001 में श्वेता को टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ से नेम और फेम मिला। इस सीरियल की कहानी अनुराग और प्रेरणा नाम के दो लोगों के इर्द-गिर्द घूमती है।