पर्यटन
कहीं कार में बैठकर तो कहीं नहाते हुए इन थियेटर में देखी जाती हैं फिल्में
स्तक टाइम्स/एजेंसी- दुनिया भर में कई ऐसे शानदार थिएटर हैं जो अपनी अनोखी बनावट और सुविधाओं के कारण मशहूर हैं। इनमें से किसी थिएटर के अंदर लोग बोट और कार पर बैठकर तो किसी थिएटर में बाथ टब और आरामदायक सोफे पर बैठकर फिल्में देखते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही स्पेशल सिनेमा हॉल के बारे में बता रहे हैं।
ओलिंपिया थिएटर, ग्रीस
इस थिएटर के अंदर दर्शकों को आलीशान बिस्तर पर लेटकर फिल्में देखने का मौका मिलता है। इसकी प्रत्येक बिस्तरनुमा सीट पर दो लोग लेटकर फिल्में देख सकते हैं। बता दें कि सबसे पहले 1910 में ओलिंपिया थिएटर का डिजाइन आर्किटेक्ट स्टैवरोस क्रिस्टिडिस ने किया था। वहीं, वर्तमान ओलिंपिया थिएटर को 1950 में डिजाइन किया गया था।
Other theatre: हॉट ट्यूब सिनेमा, लंदन
इलेक्ट्रिक सिनेमा, नॉटिंग हिल, लंदन
मूवी थिएटर इन पेरिस
न्यूपोर्ट अल्ट्रा सिनेमा, न्यूपोर्ट सिटी
साई-फाई डाइन-इन थिएटर, ओरलैंडो, अमेरिका