![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/02/2017_2image_14_43_299257997collage-ll.jpg)
कर्नाटक के होसकोटे से विधायक
बेंगलुरु (ईएमएस)। नेताओं के पास से इतनी बड़ी मात्रा में अगर आय से अधिक संपति मिलती है तो फिर कोई नहीं बात नहीं होती है लेकिन भ्रष्टाचार पर अपने को साफ कहने वाली कांग्रेस पार्टी के विधायक के पास से मिले तो अचरज होता है। आयकर विभाग ने इस सप्ताह की शुरूआत में एक कांग्रेसी विधायक के परिसरों पर मारे गए छापों के बाद 120 करोड़ रुपए की अघोषित आय का पता लगाने और 1.10 करोड़ रुपए की नकदी एवं 10 किलोग्राम सोना जब्त करने का रविवार को दावा किया।
होसकोटे के विधायक एमटीबी नागराज और अन्य के खिलाफ कथित कर चोरी के आरोपों की जांच के तहत विभाग वीरवार से ही नागराज के विभिन्न परिसरों पर तलाशी करता रहा है। अधिकारियों ने कहा कि कांग्रेसी विधायक के खिलाफ कर चोरी की जांच के मामले में मारे गए छापे में 120 करोड़ रुपए से अधिक की अघोषित आय का पता चला है। 1.10 करोड़ रुपए की नकदी और 10 किलोग्राम सोना भी बरामद किया गया है। इससे पहले 23 जनवरी को आयकर विभाग ने कर्नाटक के एक मंत्री और प्रदेश महिला कांग्रेस प्रमुख के परिसरों पर छापेमारी कर 162 करोड़ रुपए से अधिक की अघोषित संपत्ति का पता लगाया था। विभाग ने इस दौरान 41 लाख रुपये की नकदी के अलावा सोने-चांदी के जेवरात भी जब्त किए थे।