ज्ञान भंडार
कांग्रेस का वर्चस्व तोड़ने के लिए मेहरबान हुए CM, घोषणाओं का लगाया अम्बार
दस्तक टाइम्स/एजेंसी- हरियाणा : कैथल। सरकार के एक साल के कार्यकाल में शनिवार को सरकार पहली बार खुलकर कैथल पर मेहरबान नजर आई। मुंदडी में महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय बनाने, क्योड़क में लाला लाजपतराज पशु विश्वविद्यालय का रीजनल सेंटर बनाने जैसी बड़ी घोषणाओं के अलावा हलका कैथल, गुहला व कलायत के विकास के लिए भी करोड़ों रुपए देने की घोषणाएं कर सीएम मनोहरलाल ने हर वर्ग को खुश करने की कोशिश की। सीएम मनोहर लाल पहले गोद लिए गांव क्योड़क पहुंचे। इसके बाद कैथल में प्रदेशस्तरीय महर्षि वाल्मीकि जयंती पर आयोजित रैली में अनुसूचित जाति के लिए कई घोषणाएं कीं।
सांसदों ने दिए 11-11 लाख : अम्बाला से सांसद रतन लाल कटारिया, कुरुक्षेत्र से सांसद राजकुमार सैनी व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण बेदी ने भी 11-11 लाख रुपए देने की घोषणा की। इसके अलावा मुख्य संसदीय सचिव बख्शीश सिंह विर्क ने भी पांच लाख रुपए देने की घोषणा की।
अनसूचित जाति के छात्रों को लैपटॉप
महर्षि वाल्मीकि जयंती, संत कबीर व रविदास जयंती को हर वर्ष सरकारी तौर से मनाया जाएगा।
हर जिले में राजकीय आवासीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खोलेंगे।
अनुसूचित जाति के छात्रों को लैपटॉप देंगे।
सीवरमैन की काम के समय मौत हो जाने पर 10 लाख रुपए देने की घोषणा।
डाॅ. अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना की पात्रता में अंकों में 10 प्रतिशत कम करने व प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत प्रीमियम राशि सरकार की ओर से वहन करने की घोषणाएं कीं।
सीएम ने महर्षि वाल्मीकि, संत कबीर व संत रविदास के नाम से खेल, शिक्षा व साहित्य के क्षेत्र में अवार्ड देने की घोषणा की है।
हर जिले में राजकीय आवासीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खोलेंगे।
अनुसूचित जाति के छात्रों को लैपटॉप देंगे।
सीवरमैन की काम के समय मौत हो जाने पर 10 लाख रुपए देने की घोषणा।
डाॅ. अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना की पात्रता में अंकों में 10 प्रतिशत कम करने व प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत प्रीमियम राशि सरकार की ओर से वहन करने की घोषणाएं कीं।
सीएम ने महर्षि वाल्मीकि, संत कबीर व संत रविदास के नाम से खेल, शिक्षा व साहित्य के क्षेत्र में अवार्ड देने की घोषणा की है।
तीर्थों को दिए पांच-पांच करोड़
सीएम ने गोद लिए गांव क्योड़क में 10 एकड़ में लाला लाजपत पशु विश्वविद्यालय का रीजनल सेंटर खोलने और कोटिकूट तीर्थ के जीर्णोद्धार के लिए पांच करोड़ रुपए देने की घोषणा।
कैथल, कलायत व गुहला विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए 5-5 करोड़ रुपए देंगे।
गुहला में 8 किमी लंबी सड़क को फोरलेन बनाया जाएगा।
करनाल में निर्माणाधीन वाल्मीकि भवन व पंचकूला में वाल्मीकि सदन के लिए अपने >स्वैच्छिक कोटे से 20-20 लाख रुपए देने की घोषणा की।
सीएम ने गोद लिए गांव क्योड़क में 10 एकड़ में लाला लाजपत पशु विश्वविद्यालय का रीजनल सेंटर खोलने और कोटिकूट तीर्थ के जीर्णोद्धार के लिए पांच करोड़ रुपए देने की घोषणा।
कैथल, कलायत व गुहला विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए 5-5 करोड़ रुपए देंगे।
गुहला में 8 किमी लंबी सड़क को फोरलेन बनाया जाएगा।
करनाल में निर्माणाधीन वाल्मीकि भवन व पंचकूला में वाल्मीकि सदन के लिए अपने >स्वैच्छिक कोटे से 20-20 लाख रुपए देने की घोषणा की।
जिले पर फोकस कर भाजपा अपने लिए जमीन तैयार करने में जुटी है। एक रणनीति के तहत काम किया जा रहा है, ताकि भविष्य में यहां भाजपा का वर्चस्व बनाया जा सके।
चुनावों से पहले पीएम नरेंद्र मोदी की रैली व सीएम मनोहर लाल का बार-बार आना, यह रणनीति का हिस्सा है। सांसद राजकुमार सैनी ने भी कैथल हलका का गांव सांघन गोद लिया हुआ है। रणनीति के तहत सीएम ने क्योड़क गांव को गोद लिया था। नरवाना विधानसभा आरक्षित होने के बाद कैथल विधानसभा को सुरजेवाला परिवार ने अपनी पारंपरिक सीट बना लिया है। राष्ट्रीय कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला केंद्र व प्रदेश में हर जगह बीजेपी का विरोध करते रहे हैं। कैथल विधानसभा से पिछले तीन प्लान से सुरजेवाला परिवार जीत रहा है। वर्ष 2005 में शमशेर सिंह सुरजेवाला विधायक बने। वर्ष 2009 में रणदीप सुरजेवाला 22 हजार वोटों से जीते। बीजेपी की लहर के बाजवूद वर्ष 2014 के चुनाव में सुरजेवाला 24 हजार, 400 वोटों से जीते थे।
चुनावों से पहले पीएम नरेंद्र मोदी की रैली व सीएम मनोहर लाल का बार-बार आना, यह रणनीति का हिस्सा है। सांसद राजकुमार सैनी ने भी कैथल हलका का गांव सांघन गोद लिया हुआ है। रणनीति के तहत सीएम ने क्योड़क गांव को गोद लिया था। नरवाना विधानसभा आरक्षित होने के बाद कैथल विधानसभा को सुरजेवाला परिवार ने अपनी पारंपरिक सीट बना लिया है। राष्ट्रीय कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला केंद्र व प्रदेश में हर जगह बीजेपी का विरोध करते रहे हैं। कैथल विधानसभा से पिछले तीन प्लान से सुरजेवाला परिवार जीत रहा है। वर्ष 2005 में शमशेर सिंह सुरजेवाला विधायक बने। वर्ष 2009 में रणदीप सुरजेवाला 22 हजार वोटों से जीते। बीजेपी की लहर के बाजवूद वर्ष 2014 के चुनाव में सुरजेवाला 24 हजार, 400 वोटों से जीते थे।
सुरजेवाला को घेरने के लिए सीएम ने पहले कैथल हलका के सबसे बड़े गांव क्योड़क को गोद लिया। अब क्योड़क व मुंदड़ी गांव में दो बड़ी सौगात दी। क्योड़क गांव में 10 हजार वोट हैं।
लाला लाजपत राय पशुपालन विश्वविद्यालय के रीजनल सेंटर खुलवाने के लिए कलायत हलका ने जमीन देने का वादा किया था। कलायत के आसपास कई नस्लों की भैंसें पाली जाती हैं। यहां सेंटर खुलने से लोगों को ज्यादा फायदा होता, लेकिन राजनीति मायनों ने क्योड़क को दिला दिया।