राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद सभी को सीएम पद के नाम की घोषणा का बेसब्री से इंतजार है। मुख्यमंत्री पद के लिए कांग्रेस के महासचिव अशोक गहलोत और राजस्थान में पार्टी के अध्यक्ष सचिन पायलट दावेदार हैं।
सचिन के सीएम बनते ही उनकी पत्नी सारा देश की अकेली ऐसी महिला बन जाएंगी जिनके पति, दादा, पिता और भाई सीएम रहे। सचिन पायलट ने मात्र 26 की उम्र में लोकसभा चुनाव जीतकर एक नया रिकॉर्ड कायम किया था। आज आपको बताएंगे कांग्रेस का यह चाणक्य किन कारों का शौकिन है।
दरअसल, कांग्रेस का यह नेता टाटा की सफारी को बेहद पसंद करता है जो एक दमदार एसयूवी है।कोई भारत में नेता हो और उसके पास टाटा की सफारी न हो यह संभव भी नहीं है इसलिए ही नरेंद्र मोदी के काफिले में इस कार को सिग्नल जैमर के तौर पर प्रयोग किया जाता है। सफारी कार को काफिले के बेहद करीब देखा जा सकता है।
टाटा सफारी एक 7 सीटर एसयूवी है। जिसमें 2179सीसी का 4 सिलेंडर इंजन मिलता है जो 138 बीएचपी की पावर और 320 एनएम का टार्क जनरेट करता है। 7 सीटर एसयूवी 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस आती है। इस कार को 0 से 100 किमी तक जानें में मात्र 15.8 सेकंड लगते हैं। बात की जाए माइलेज की तो यह कार एक लीटर में 12 से 14 किमी का माइलेज देती है।
सफारी के फीचर्स में पावर स्टीयरिंग के साथ एसी, पावर विंडो, पावर ब्रेक और म्यूजिक सिस्टम आदि दिए गए हैं। इस कार में बतौर सेफ्टी फीचर्स एयरबैग्स और एबीएस जैसे फीचर्स हैं।
टाटा सफारी की कीमत भारतीय बाजार में करीब 15 रुपए है।