रायपुर: कांगेस के बड़े नेता और सीडब्ल्यूसी के मेंबर अमित जोगी को पार्टी से 6 साल के लिए निकाल दिया गया। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी पर सीट सौदेबाजी का आरोप लगा है। उन पर बीजेपी से सीटों की सौदेबाजी का आरोप है। अनुमान हैं कि अजीत जोगी को भी पार्टी से निकाला जा सकता है।
यहां बता दें कि यह मामला वर्ष 2014 में छत्तीसगढ़ के अंतागढ़ विधानसभा उपचुनाव में सौदेबाजी को लेकर है। अग्रेज़ी अख़बार इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, बीजेपी ने उपचुनाव इसलिए जीत लिया क्योंकि कांग्रेस उम्मीदवार ने आखिरी समय में अपना नाम वापस ले लिया। अखबार ने इस कथित सौदेबाज़ी से जुड़े ऑडियो टेप जारी किए थे और दावा किया था कि इसमें पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अजीत जोगी, उनके बेटे अमित जोगी और मुख्यमंत्री रमन सिंह के दामाद पुनीत गुप्ता के बीच टेलीफ़ोन पर हुई बातचीत के रिकॉर्ड हैं।