व्यापार

कारोबार के लिहाज से दुनिया में दूसरा अनुकूल देश बना भारत

india-1-5628621facd89_lदस्तक टाइम्स/एजेंसी- नई दिल्ली: भारत ने कारोबार के लिहाज एक बेहतर देश के रूप में अपनी रैंकिंग में खासा सुधार करते हुए दुनिया में दूसरा स्थान हासिल किया है। जुलाई- सितंबर तिमाही की ग्रांट थॉर्नटन की रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने अप्रैल से जून तिमाही के मुकाबले दो स्थान का सुधार किया है।

जून में समाप्त हुई तिमाही में भारत चौथे स्थान पर था। ग्रांट थॉर्नटन की इंडिया लीडरशिप टीम के सदस्य हरीश एचवी ने कहा कि यह भारत की मजबूत इकॉनामी को दर्शाता है।

 तेज आर्थिक ग्रोथ और बहुआयामी कारोबारी माहौल की वजह से भारत की इस स्थिति में सुधार देखने को मिला है।

रिपोर्ट के मुताबिक इस साल इंडिया इंक का भरोसा भारत की इकॉनामी में बढ़ा है। यही नहीं इस दौरान भारतीय कंपनियोंं के राजस्व में भी इजाफा देखने को मिला है।

रिपोर्ट के मुताबिक 86 फीसदी भारतीय अपने राजस्व में इजाफे को लेकर आशान्वित हैं, जबकि जून को समाप्त हुई तिमाही में यह आंकड़ा 83 फीसदी ही था।

 यही नहीं मुनाफे की उम्मीद के मामल में भी भारत को छठा स्थान मिला है, भारत की 69 फीसदी कंपनियों को इस तिमाही में मुनाफे में बढ़ोत्तरी की उम्मीद है।

 

Related Articles

Back to top button