
उत्तर प्रदेशराष्ट्रीय
कार से कुचलकर दो की मौत
संतकबीर नगर। आज सुबह घने कोहरे के कारण एक कार ने सडक पार कर रहे दो युवकों को कुचल दिया जिससे एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि दूसरे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड दिया। यह घटना उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले की है। पुलिस ने बताया कि खलीलाबाद कोतवाली के तहत डीघा गांव के निकट गोरखपुर-फैजाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर घने कोहरे के कारण सडक पार रहे दो युवक एक कार की चपेट में आ गये। रंजीत कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस के मुताबिक दूसरे व्यक्ति ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड दिया। उसकी पहचान नहीं हो सकी है।