फीचर्डराष्ट्रीय

चीन को टक्‍कर देने के लिए भारत ने उठाया ये बड़ा कदम

poseidon-81-aircraftरनाल. हरियाणा हिंद महासागर में चीन की बढ़ती सक्रियता को देखते हुए अब भारत ने भी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. इस कड़ी में चीन के किसी भी मंसूबे को ध्‍वस्‍त करने के लिए भारत ने अंडमान और निकोबार द्वीप स्थित मिलिटरी बेस पर शक्तिशाली पसाइडन-81 एयरक्राफ्ट की तैनाती की है.

रक्षा मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि हाल के दिनों में चीन की पनडुब्बियों की सक्रियता हिंद महासागर में बढ़ गई है. ऐसे में हमने भी अपनी सुरक्षा मजबूत करने के लिए पसाइडन-81 एयरक्राफ्ट को वहां भेजा है. अंडमान और निकोबार में पहले से ही इजरायली हवाई सर्चर-2 वीइकल्‍स वहां मौजूद है.

टाइम्‍स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक, दरअसल साल 2009 में भारत ने अमेरिकी कंपनी बोइंग से 2.1 बिलियन में आठ पसाइडन-81 एयरक्राफ्ट के लिए डील की थी. अब ये एयरक्राफ्ट मिलने के बाद उसे तमिलनाडु के आईएनएस रजाली नवल एयर स्‍टेशन के बेड़े में शामिल किया गया था.

माना जा रहा है कि रणनीतिक दृष्किोण से अंडमान और निकोबार द्वीप समूह भारत के लिए बेहद अहम है. पसाइडन-81 एयरक्राफ्ट की तैनाती के बाद अब चीन की रणनीतिक चाल पर पैनी नजर रखी जा सकेगी.

पसाइडन-81 एयरक्राफ्ट की खासियत:

–रेडार से लैस पसाइडन-81 खुफिया और जासूसी से निपटने में सक्षम

–हारपून ब्‍लॉक-2 मिसाइल, एमके-54 लाइटेट विध्‍वंसक से लैस

–रॉकेटों और बारुद को भी ढोने की क्षमता

–दुश्‍मनों की पनडुब्बियों और युद्धपोतों को बेअसर करने में सक्षम

–पोर्ट ब्‍लेयर में तैनाती के बाद आसपास के इलाकों पर नजर रखने में कारगर

Related Articles

Back to top button