दिल्ली

कार से मिली 120 करोड़ की हेरोइन, तीन तस्कर गिरफ्तार


नई दिल्ली : नशीले पदार्थों के तस्करों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की मुहिम को आज उस समय बड़ी सफलता मिली जब पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनसे करीब 30 किलो हेरोइन बरामद की। बरामद हेरोइन की कीमत 120 करोड़ रुपये के करीब है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम अब्दुल राशिद, मो. नाजिम और अरबाज मोहम्मद हैं। इन तीनों ने हेरोइन की इस बड़ी खेप को राजस्थान पहुंचाना था। ये हेरोइन म्यांमार के रास्ते भारत लाई गई। तीनों आरोपियों का रिमांड ले लिया गया है। साल 2018 में दिल्ली पुलिस ने आज तक इतनी बड़ी मात्रा में हेरोइन बरामद नहीं की। राजस्थान के बाद इस हेरोइन को राजस्थान, मध्य प्रदेश और यूपी तक पहुंचाया जाना था। स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाह के मुताबिक तीनों आरोपी आर.के. पुरम के सेक्टर-12 से उस समय गिरफ्तार किए गए जब वे कार में सवार होकर हेरोइन लेकर जा रहे थे।  मुख्य आरोपी अब्दुल राशिद करीब पांच साल से इस धंधे में है। बाकी 2-3 साल से तस्करी में शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button