फीचर्डराष्ट्रीय

काला धन मामले में 60 के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू

arun jetlayनई दिल्ली : केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि विदेशों में जमा काला धन के मामले में 60 अवैध खाताधारकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू हो चुकी है। जेटली ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से कहा कि शुरुआती दौर में सरकार के पास 628 नाम थे जिनमें से 350 खातों की जांच पूरी हो चुकी है और बाकी खातों की जांच 31 मार्च तक पूरी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि अवैध खाताधारकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि शुरुआती दौर में सरकार को 628 नाम मिले थे। ये नाम सभी स्विस बैंकों के नहीं थे बल्कि केवल एचएसबीसी के थे। उस बैंक ने यह जानकारी किसी देश को दी थी जहां से यह भारत पहुंची। तत्कालीन सरकार ने स्विटजरलैंड की सरकार से संपर्क किया था। पिछले सात-आठ महीने में मामले में तेजी आयी है। अधिकांश नामों की पहचान कर ली गयी है।

Related Articles

Back to top button