उत्तर प्रदेशफीचर्डलखनऊ

कासिम के मामले को सरकार कसाब-मेमन की तरह न खींचे: आदित्यनाथ

adityलखनऊ: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में पकड़े गए आतंकवादी कासिम ने हिंदुओं के खिलाफ जो बयान दि‍या है उसे लेकर तमाम हिंदू संगठनों में काफी उबाल है। इन संगठनों के नेता एक सुर में कासिम को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग कर रहे हैं। वहीं, फायरब्रांड नेता व गोरखपुर के बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने कासिम को लेकर सरकार का रुख सख्त रखने की सलाह दी है। उन्होंने कहा, “कासिम के मामले को सरकार कसाब-मेमन की तरह न खींचे। उसे कसाब की तरह जेल में बिरयानी न खिलाई जाए। उसका केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए और फांसी की सजा दी जाए।” वहीं आदित्यनाथ ने कहा, “आतंकवादी कासिम भारत में हिंदुओं की पूजा करने नहीं आया है। भारत में न्यायिक व्यवस्था की सुविधा है। ऐसे में उसका भी जल्द से जल्द कसाब और याकूब मेमन जैसा हाल होना चाहिए।”वहीं अखिल भारतीय हिंदू महासभा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी का कहना है कि आतंकवादी कासिम को एक महीने के भीतर सजा देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वह भारत में यहां की जनता को मारने आया था। ऐसे में उसे जनता के पैसे पर सालों जिंदा न रखा जाए, बल्कि जल्द से जल्द फंदे पर लटकाया जाए।

Related Articles

Back to top button