जीवनशैली
किचन के सिंक से बदबू को दूर करने के लिए अपनाएं ये उपाय

अक्सर महिलाएं किचन के सिंक से आने वाली बदबू से बेहद परेशान रहती हैं। किचन में घुसते के साथ ये बदबू सीधा नाक में घुस जाती है। अगर आप भी सिंक से आने वाली इस बदबू से परेशान हो चुके हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे जो इस परेशानी को दूर करने में आपके बहुत काम आएंगे।

सिंक में सामान फंसने से सड़ जाते हैं, जिस वजह से उसमें से बदबू आने लगती है। इस बदबू को आप पल भर में नींबू की मदद से साफ कर सकते हैं। इसके लिए नींबू और नमक का एक गाढा़ पेस्ट बना लें। तैयार पेस्ट से सिंक को साफ करें। एेसा करने से सिंक चमकने लगेगी और बदबू भी गायब हो जाएगी।
काला सिरका
जैसे बर्तन धोना जरूरी होता है ठीक वैसे ही सिंक की सफाई रखना भी बहुत जरूरी है। सिंक को साफ करने के लिए आप काला सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए बर्तन धोने के बाद काले सिरके से सिंक को ब्रश की मदद से साफ करें। ऐसा करने से सिंक की बदबू भी चली जाएगी और साथ ही यह चमकदार भी लगेगा।
जैसे बर्तन धोना जरूरी होता है ठीक वैसे ही सिंक की सफाई रखना भी बहुत जरूरी है। सिंक को साफ करने के लिए आप काला सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए बर्तन धोने के बाद काले सिरके से सिंक को ब्रश की मदद से साफ करें। ऐसा करने से सिंक की बदबू भी चली जाएगी और साथ ही यह चमकदार भी लगेगा।
बेकिंग सोडा
अपने सिंक को चमकाने और महकाने के लिए आप बेकिंग सोडा का भी सहारा ले सकते हैं। इसके लिए सिंक में बेकिंग सोडा छिड़क दें और 5 मिनट बाद सिंक को स्क्रब से रगड़कर साफ करें। इससे सिंक पूरी तरह साफ हो जाएगा और सिंक से आने वाली बदबू भी दूर हो जाएगी।
अपने सिंक को चमकाने और महकाने के लिए आप बेकिंग सोडा का भी सहारा ले सकते हैं। इसके लिए सिंक में बेकिंग सोडा छिड़क दें और 5 मिनट बाद सिंक को स्क्रब से रगड़कर साफ करें। इससे सिंक पूरी तरह साफ हो जाएगा और सिंक से आने वाली बदबू भी दूर हो जाएगी।