जीवनशैली
झटपट ऐसे बनाना सीखिए कोकोनट चटनी
अगर नारियल खाना पसंद करते हैं तो इसकी चटनी बनाकर भी जरूर खाएं. हम बता रहे हैं इसे बनाने की विधि…
एक नज़र
रेसिपी क्विज़ीन : इंडियनकितने लोगों के लिए : 1 – 2समय : 5 से 15 मिनटकैलोरी : 52मील टाइप : वेज
आवश्यक सामग्री
1 कप नारियल कद्दूकस किया हुआ
2 हरी मिर्च
1/2 छोटा चम्मच सेंधा नमक
1/4 कप पानी
विधि
– मिक्सर जार में नारियल, मिर्च, नमक और पानी डालकर अच्छी तरह से पीस लें.
– चटनी तैयार है.
– आप इसे डोसा, साबूदाना वड़ा, कचौड़ी के साथ खाएं.