ज्ञान भंडार

किसानों की आत्महत्या को गठबंधन सरकार जिम्मेदार: कैप्टन

दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ amrinder-singh-52d0c21487863_exlलाला लाजपत राय इंजीनियरिंग कॉलेज में वीरवार को पंजाब कांग्रेस के प्रधान कैप्टन अमरिंदर सिंह की विद्यार्थियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस करवाई गई।

इसमें लगभग 150 विद्यार्थियों के अलावा कॉलेज स्टाफ ने हिस्सा लिया। विद्यार्थियों ने राजनीति और पंजाब की मौजूदा स्थिति के बारे में अहम सवाल किए। छात्रा अर्शप्रीत कौर की ओर से किसानों द्वारा की जा रही आत्महत्याओं के पूछे सवाल के जवाब में कैप्टन ने कहा कि इसके लिए अकाली-भाजपा सरकार की गलत नीतियां जिम्मेदार है।

छात्रा किरनदीप कौर के नशों में आदी हो रहे नौजवान और इसके खात्मे के जवाब में उन्हाेंने कहा कि मैं पहले भी कसम खा चुका हैं कि कांग्रेस सरकार आने पर नशा खत्म किया जाएगा। उन्हाेंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार ने नशा करने वालों को ही पकड़ा, लेकिन नशे के सौदागरों को नहीं। गगनदीप कौर ने ठेका भर्ती कर्मियों बारे पूछा तो कैप्टन ने कहा कि यह ठेका सिस्टम कांग्रेस सरकार बनने पर खत्म कर दिया जाएगा और पहले दिन से ही पक्की नौकरी दी जाएगी।

इस मौके कुलदीप कौर की ओर से पंजाब में बेरोजगारी और इसके हल के बारे में पूछे सवाल के जवाब में उन्हाेंने कहा कि हम एक जॉब एक फैमिली सिस्टम लेकर आएंगे। इसके अंतर्गत एक परिवार से एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिलेगी। जसविंदर पाल कौर की ओर से पंजाब पुलिस में ट्रायल पास होने के बाद भी नौकरी न मिलने के जवाब में उन्हाेंने कहा कि पंजाब पुलिस का सिस्टम ठीक नहीं है। कुछ अफसर अच्छे हैं, लेकिन भ्रष्ट अफसरों के कारण यह परेशानी आ रही है।

प्रिंसिपल परीनिता की ओर से पंजाब की भलाई व अन्य बदलाव के जवाब में उन्हाेंने कहा कि मेरा निशाना डूबते पंजाब को बचाने के लिए आखिरी दम तक यत्न करना है, यह मेरा आखिरी यत्न है, इसके बाद मैं राजनीति को अलविदा कहूंगा। इस मौके पर पंजाब कांग्रेस के सचिव एवं सोशल मीडिया सेल के जिला प्रधान डॉ. हरजोत कमल ने विद्यार्थियों को पंजाब में मौजूदा हालात के बारे में जानकारी दी। उन्हाेंने विद्यार्थियों के उत्साह की तारीफ करते हुए सबका धन्यवाद किया। इस दौरान आईएनसी डिजिटल और पीपीसीसी के सोशल मीडिया कोआर्डिनेटर सम्राट ढींगरा, मैनेजमेंट मेंबर डॉ. रमेश बांसल मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button