राष्ट्रीयलखनऊ

किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा : शिवपाल

shivpal yadavलखनउ। प्रदेश के लोक निर्माण एवं सिंचाई मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने गुरुवार को जनता दर्शन में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आई हुई जनता की शिकायतों पर राजस्व विभाग की सरकारी जमीनों पर अवैध कब्ज़े को हटाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों की राजस्व जमीनों पर हुए अवैध कब्जे की जाँच जिलाधिकारियों से करा कर खाली कराया जायेगा। यादव ने कहा कि यदि सरकारी जमीन पर कब्जा हटाने में अधिकारी लापरवाही करेगा तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। श्री यादव आज 5 कालीदास मार्ग पर आयोजित जनता दर्शन में जनता की शिकायतों को सुन रहे थे। लोहिया ग्रामों के चयन में लापरवाही व भेद-भाव करने की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए श्री यादव ने जनता को आश्वस्त किया कि इसकी जाँच करायी जायेगी और यदि कहीं से भी अनियमितता की शिकायत मिलती है तो सम्बन्धित अधिकारियों को इसका जवाब देना पडे़गा। श्री यादव ने नलकूपों की शिकायत पर उचित जाँच कराकर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होने दी जायेगी। शिवपाल सिंह यादव ने फर्जी तरीके से केस दर्ज करने की शिकायत करने वालों को विश्वास दिलाया कि उनके साथ अन्याय नही होने दिया जायेगा। यदि किसी व्यक्ति को गलत तरीके से फसाया जा रहा है तो उसकी जाँच कराकर जिम्मेदार अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

Related Articles

Back to top button