अद्धयात्म

किस्मत कनेक्शन एस्ट्रोलाॅजी फेयर भोपाल में 24 व 25 को

astrology3_22_10_2015स्तक टाइम्स/एजेंसी- मध्यप्रदेश: भोपाल। गंभीर बीमारियों के इलाज में ज्योतिष शास्‍त्र कैसे मददगार हो सकता है? मस्तिष्क की क्षमता को किस तरह बढ़ाया जा सकता है? कैरियर को सही राह कैसे मिले? घर, परिवार, व्यापार, स्वास्थ्य आदि से संबंधित ऐसे अनेकों अनसुलझे सवालों के जवाब अब आप पा सकते हैं प्रदेश स्तर के नवदुनिया-भविष्य एस्ट्रो रिसर्च सेंटर द्वारा आयोजित ‘किस्मत कनेक्शन” एस्ट्रोलॉजी फेयर में।

 
यह फेयर 24अक्टूबर शनिवार और 25अक्टूबर रविवार को होशंगाबाद रोड स्थित आशिमा मॉल में दोपहर 2बजे से रात 9 बजे तक आयोजित होगा।
 
फेयर में प्रदेश भर से आए विद्वान,ज्योेतिष, वास्तुविद, रेकी मास्टर, डाऊजिंग व हीलिंग एक्सपर्ट से आप स्वयं मिल सकेंगे।
 
विभिन्न् उत्पादों जैसे रत्न, रुद्राक्ष, शंख, यंत्र, वास्तु पिरामिड, रेकी क्रिस्टल, पूजन योग्य सामग्री, आध्यात्मिक पुस्तकें व दीपावली पर उपयोग आने वाली विभिन्न् सामग्री भी प्राप्त कर सकेंगे। शनिवार – रविवार सायं 5:30 बजे आप विशेष सेमिनार का हिस्सा भी बन सकते है। इस विशेष सेमिनार को मंत्र हीलर, डाऊजिंग एस्‍ट्रोलॉजर, रेकी व वास्तु एक्सपर्ट ‘संजय लोढ़ा जैन” संबोधित करेंगे। जो गौतम नगर स्थित भविष्य एस्ट्रो रिसर्च सेंटर के संचालक भी हैं।
 
‘किस्मत कनेक्शन” एस्‍ट्रोलॉजी फेयर नईदुनिया, नवदुनिया का संयुक्त आयोजन है। इसका उद्देश्य ज्योतिष, आध्यात्म क्षेत्र के विशिष्टजनों को साथ में लेकर इस क्षेत्र की भ्रांतियों को दूर किया जाना है।
 
विशेष सेमीनार के विषय
 
-शनिवार सायं 5:30 बजे से मंत्र द्वारा गंभीर बीमारियों की चिकित्सा
-शनिवार सायं 7:30 बजे से डिप्रेशन (विभिन्न अवसादों) के बाहर आने के आध्यात्मिक व ज्योतिषीय उपाय
-रविवार सायं 5:30 बजे से रत्न-रुद्राक्ष के संबंध में विशिष्ट जानकारी व प्रदर्शन
-रविवार सायं 7:30 बजे सफल केरियर कैसे बनायें
 
 
 
 
 
 
 

– See more at: http://naidunia.jagran.com/madhya-pradesh/bhopal-astrology-fair-24-and-25-in-connection-destined-to-bhopal-527043#sthash.ZSM7Gq4H.dpuf

Related Articles

Back to top button