किस फिल्म की कमाई ने चौंकाया, कैसा रहा मार्च तक बॉक्स ऑफिस का हाल?
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/04/collaghpooja_1024_1522747305_618x347.jpeg)
बॉलीवुड फिल्मों के लिए साल 2018 की शुरुआत बेहतरीन रही. इस साल बैक टू बैक रिलीज फिल्मों के बिजनेस ने ट्रेड एनालिस्ट को चौंका दिया. जनवरी से लेकर मार्च तक बॉलीवुड की दर्जनों फिल्में रिलीज हुईं और ज्यादातर फिल्मों की रिपोर्ट हिट, ब्लॉकबस्टर रही. आइए जानें इस साल कैसा रहा मार्च तक के बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस का हाल:
टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 2 की कमाई ने सबको चौंका दिया है. आए दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ बागी 2 हर दिन एक नया रिकॉर्ड कायम कर रहा है. 2 दिन में 9 फिल्मों की कमाई के रिकॉर्ड तोड़ने वाली इस फिल्म ने साल की सबसे बड़ी फिल्म पद्मावत को भी पछाड़ दिया. बागी 2 ने पहले दिन 25 करोड़ की कमाई कर पद्मावत के सबसे बड़ी ओपनर के रिकॉर्ड को धवस्त कर दिया. 30 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म ने चार दिनों में देशभर में 85 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. अगर विदेशों की बात करें तो फिल्म ने 23 करोड़ रुपये तक की कमाई कर ली है. इस तरह से महज चार दिनों में इस फिल्म ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है. ये फिल्म टाइगर श्रॉफ के अबतक के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई है.