जीवनशैली

कुछ ऐसे त्वचा को बचाएं ठंड के असर से

(एजेंसी)। ठंड आती है तो आपके लिए कुछ खास भी लाती है, लेकिन ज्यादा ठंड आपकी त्वचा के लिए नुक्सानदेह भी होती है। अत: सर्दियों की दस्तक के साथ आपको त्वचा की देखभाल की भी आवश्यकता होती है। इस मौसम में खुश्क हवाओं के चलने से त्वचा रुखी और फटने लगती है। इसलिए सर्दियों के मौसम में सेहत के साथ त्वचा को भी कुछ खास देखभाल की आवश्यकता होती है। इस ठंड में आपकी त्वचा कोमल और सुंदर रहे इसके लिए कुछ नुस्खे पेश हैं: कुछ ऐसे घरेलू उपाय जो सर्दी में आपकी त्वचा को खराब होने से बचाए रखेंगे। सबसे पहले बादाम के तेल का इस्तेमाल करें, यह सर्दियों में बहुत फायदेमंद होता है।

कुछ ऐसे त्वचा को बचाएं ठंड के असर से

यदि त्वचा को ज्यादा नुक्सान हुआ है तो फिर बेहतर होगा कि आप रात के समय ही तेल लगाकर सो जाएं। सुबह उठने पर आप पाएंगे कि आपकी त्वचा का मॉइश्चर बरकरार होने लगा है। ठंड में साबुन का उपयोग करने की बजाय सरसों के उबटन का इस्तेमाल करें। रोजाना नारियल के तेल से मालिश करने से भी त्वचा कोमल रहती है। बाजार में बिकने वाले स्क्रब के स्थान पर चीनी के स्क्रब का इस्तेमाल करना उत्तम रहता है। इससे आपकी डेड स्‍क‍िन साफ हो जाएगी।

नहाने के बाद त्वचा को रगड़ने की बजाय हल्के हाथों से तौलिए से सुखाएं। संभव हो तो नहाने के तुरंत बाद नारियल के तेल से या किसी ऑयली बॉडी लोशन से पूरे शरीर पर मसाज करें, ऐसा करने से भी त्वचा को लाभ होता है। अधिक गर्म पानी का इस्तेमाल त्वचा साफ करने में न करें और न ही बहुत अधिक ठंडे पानी को ही इस्तेमाल में लें। फटे होंठ और त्वचा को कोमल बनाए रखने के लिए सोने से पहले मलाई में गुलाब जल और नींबू का रस मिलाकर हलके मसाज करें, इससे भी अच्छा लाभ होता है।

Related Articles

Back to top button