![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/08/Untitled-3-copy-18.png)
हैदराबाद : तेलंगाना में एक ऐसा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसे जानकार आप भी दांग रह जाएंगे। दरअसल, हैदराबाद के हुसैनी अलम एरिया में पांच कुत्ते के पिल्लों के सिर कटे मिले, साथ ही कुछ पिल्लों की बॉडी छोटे-छोटे टुकड़ों में कटी हुई मिली। इस बारे में एनिमल एक्टिविस्ट हेमा बंडेला ने बताया कि कुछ स्थानीय लोगों ने देखा कि कुत्तों की मां कचरे के ढेर से कुछ खींच रही थी, जब लोगों ने पास जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए, पिल्लों के सिर कटे पड़े थे। जब लोगों की नजर इस पर पड़ी तो हर कोई चौंक गया। यहां तक पिल्लों की मां भी उन शवों के पास बैठी रही। आस पास रहने वाले लोगों ने बताया कि शराब के नशे में क्रांति नाम के युवक ने कुत्तों के पिल्लों के सिर धड़ से अलग कर दिए। शायद रात में कुत्ते उस पर भौंक रहे थे। हुसैनी अलम एरिया के एसएचओ जी. श्यामसुंदर ने बताया कि जिस जगह पिल्लों के सिर मिले वहां रहने वाले क्रांति नाम के शख्स को अरेस्ट किया है, वह शराब पीने का आदि है, इसके पहले भी वह कुत्तों पर अक्सर हमला करता हुआ देखा है।