कुलदीप सिंह सेंगर ने मेरा पूरा परिवार खत्म कर दिया : उन्नाव पीड़िता के चाचा
नई दिल्ली : उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता के चाचा ने आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर उनके पूरे परिवार को खत्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता के चाचा को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उनकी पत्नी के अंतिम संस्कार के लिए कम अवधि की जमानत पर रिहा किया है। बुधवार को पीड़िता की चाची का गंगा किनारे अंतिम संस्कार किया गया। बता दें कि पीड़िता की चाची और मौसी की बीते रविवार हुए एक सड़क हादसे में मौत हो गई है। वहीं पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है और वह आईसीयू में भर्ती है। पीड़िता की चाची के अंतिम संस्कार के दौरान परिजनों को मीडिया से बात करने की इजाजत नहीं थी, लेकिन जब अंतिम संस्कार के बाद पीड़िता के चाचा को पुलिस वापस ले जाकर जा रही थी, तो उनका गुस्सा फूट पड़ा। पीड़िता के चाचा ने कहा कि “मेरा पूरा परिवार खत्म कर दिया है। मुझे झूठे केस में फंसाया गया है। कुलदीप सिंह सेंगर ने यह सब किया है। मेरे पास इसके सबूत हैं।” पीड़िता की चाची का पार्थिव शरीर बुधवार को लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज से उन्नाव स्थित उनके घर पहुंचा था, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया।
वहीं मौसी का अंतिम संस्कार उनके गृहनगर बाराबंकी में गुरुवार को किया जाएगा। परिवार का आरोप है कि जिस सड़क हादसे में पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हुई, वह एक साजिश थी। परिजनों की मांग पर इस हादसे की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है। अंतिम संस्कार के दौरान मुश्किल से 20 लोग शामिल हुए। अंतिम संस्कार के दौरान पुलिस और प्रशासन के कई आला अधिकारी भी मौजूद रहे। अंतिम संस्कार के बाद पीड़िता के परिजन वहां से सीधा लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल पहुंचे, जहां पीड़िता का इलाज चल रहा है। द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में 65 साल के एक स्थानीय बुजुर्ग ने बताया कि “गांव के अन्य लोगों की तरह हम भी अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुए। हम इस बात से इंकार नहीं करते कि हम डरे हुए हैं। यदि परिस्थिति अलग होतीं तो हम सभी अंतिम संस्कार में शामिल होते।”