उत्तर प्रदेशराज्य

कुशीनगर में अनुपस्थित 13 शिक्षक हुए निलंबित

अनुपस्थित मिले 13 शिक्षकों को बीएसए ने किया निलंबित

कुशीनगर (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था की गाड़ी को पटरी पर लाने को लेकर विभाग ने कमर कस ली है। इसी के तहत शनिवार को निरीक्षण में अनुपस्थित मिले 13 शिक्षकों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इसको लेकर महकमे में हड़कंप मच गया है।

अभी-अभी: अखिलेश मायावती के साथ गठबंधन करने को तैयार, दिया ये बड़ा बयान…

 

योगी सरकार का मुस्लिम लड़कियों के लिए ये बड़ा ऐलान: कराएगी सामूहिक निकाह…

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार मिश्र ने बताया कि जिले के तीन ब्लाकों का औचक निरीक्षण किया गया तो खड्डा में बालेन्दू कुमार राय, अवनीश सिह, चित्रलेखा सिह, भानू प्रताप सिह, दिवाकर सिह, अख्तर अली अनुपस्थित मिले। रामकोला में सुशील कुमार सिह, राजीव कुमार सिह, धर्मेश कुमार, रमेश कुशवाहा और सेवरही में राधेश्याम मिश्र, अजय कुमार शर्मा, राजेश कुमार गौतम अनुपस्थित मिले। इन सभी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। बताया कि किसी भी दशा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Related Articles

Back to top button