उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

UP: लखनऊ की इस लड़की ने PCS (J) में मारी बाजी, बनी TOPPER

लखनऊ. यूपी लोक सेवा आयोग की तरफ से आयोजित PCS (J) 2016 का रिजल्ट शुक्रवार को जारी किया गया। लखनऊ की रहने वाली 24 साल की स्वरांगी शुक्ला ने एग्जाम में टॉप किया है। दूसरे नंबर पर विनोद जोशी का नाम हैं, तीसरे नंबर पर विनोद कुमार पांडेय का नाम है। बता दें 2016 के रिजल्ट में 218 कैंडिडेट्स का सलेक्शन हुआ। 

UP: लखनऊ की इस लड़की ने PCS (J) में मारी बाजी, बनी TOPPER

रिजल्ट अनाउंस के बाद टॉपर ने की खास बातचीत

– मूल रूप से उन्नाव की रहने वाली स्वरांगी शुक्ला ने पहली बार में ही टॉप किया है। स्वरांगी के पिता विशंभर दयाल शुक्ला पुलिस विभाग में उच्च पद पर तैनात हैं, जबकि मां रश्मि शुक्ला हाऊस वाइफ हैं।

– बातचीत में स्वरांगी ने बताया, “मैंने लखनऊ के सिटी मॉन्टेसरी स्कूल से हाईस्कूल की परीक्षा 95 फीसदी नंबर के साथ पास किया, जबकि 94.2 फीसदी अंकों के साथ इंटर की परीक्षा पास की।”
– “2011 में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी मेंं मैंंने 5 साल के लिए बीएससी लॉ (ऑनर्स) कोर्स में एडमिशन लिया। साइंस में इंटरेस्ट ना होने की वजह से मैंने लॉ फील्ड में करियर बनाने का फैसला किया। 2016 में कोर्स कंप्लीट करने के बाद लखनऊ आ गई। उसके बाद उसने अमित लॉ इंस्टिट्यूट से कोचिंग करने लगी। इस एग्जाम में टॉप करने के लिए हर रोज 6-8 घंटे की पढ़ाई करती थी।”

क्या कहते हैं आयोग के सच‍िव

-आयोग के सचिव जगदीश ने बताया, पीसीएस (जे) 2016 की मुख्य परीक्षा का परिणाम 18 अगस्त 2017 को घोषित किया गया था। इसमें 669 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए सफल किया गया था।

Related Articles

Back to top button