सिंह ने कहा कि अगर कोई कुत्ते को ईंट मार दे तो इसके लिए सरकार को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जो कुछ भी बल्लभगढ़ में हुआ वह एक स्थानीय घटना है जिसके लिए सरकार को दोषी नहीं ठहराया जा सकता।
पूर्व सेना प्रमुख ने चार लोगों को जिंदा जला देने की कोशिश किए जाने की तुलना कुत्ते को ईंट मारने से करते हुए इसे मामूली और स्थानीय घटना करार दे दिया।
जबकि इस घटना के संज्ञान में आने के तुरंत बाद एनडीए सरकार के केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने खुद हरियाणा के मुख्यमंत्री को फोन कर पूरे मामले की जानकारी ली थी।
राजनाथ सिंह ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री को हिदायत दी थी कि इस तरह की घटनाएं आगे न हों। राजनाथ सिंह की हिदायत को अनदेखा करते हुए सरकार के ही दूसरे मंत्री ने इसे मामूली घटना करार दे दिया।
बता दें कि मंगलवार भोर में बल्लभगढ़ के सुनपेड गांव में दलित परिवार के सोते हुए चार सदस्यों पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई थी। आग में झुलसे दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
जबकि बच्चों की मां बुरी तरह झुलस गई जिसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। इस घटना में जितेंद्र नाम का व्यक्ति भी झुलस गया। घटना के पीछे गांव के ही दूसरी जाति के एक परिवार को दोषी बताया जा रहा है। अब तक इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।