केंद्र और कांग्रेस पर जमकर बरसे केजरीवाल, कहा- मोदी और सोनिया में भ्रष्टाचार पर महागठबंधन
एंजेंसी/ अगस्ता वेस्टलैंड घूसकांड में केंद्र और कांग्रेस के हंगामे व धरना के बाद अब आम आदमी सड़कों पर उतर आई है. शनिवार सुबह जहां बड़ी संख्या में ‘आप’ कार्यकर्ता चॉपर डील के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए 7आरसीआर यानी प्रधानमंत्री आवास का घेराव करने पहुंचे, वहीं जंतर-मंतर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
केजरीवाल ने अपने संबोधन में आक्राकम रुख अख्तियार करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने अगस्ता केस में दो साल में एक आदमी को भी जेल नहीं भेजा. उन्होंने कहा, ‘मोदी जी की हिम्मत नहीं होती कि सोनिया गांधी से एक सवाल पूछ ले. मैं कहता हूं सोनिया गांधी को जेल में डालो, एक दिन जमकर पूछताछ करो. सारा सच-झूठ सामने आ जाएगा.’
जंतर-मंतर पर केजरीवाल का भाषण-
– आज मैं इस मंच से मांग करता हूं कि मोदी जी सोनिया जी को गिरफ्तार करें. एक बार प्रधानमंत्री देश से माफी मांगें.
– प्रतिभा डिग्री की मोहताज नहीं होती, अगर मोदी जी 12वीं पास हैं. देश सर आंखों पर उठा लेंगे, लेकिन झूठ नहीं चलेगा.
– प्रधानमंत्री का एक सीक्रेट फर्जी डिग्री है, उनके पास बीए की फर्जी डिग्री है.
– अगस्ता केस पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही. पीएम ने भ्रष्टाचारियों को जेल भेजने का वादा किया था.
– मोदी जी ने मुझ पर सीबीआई की रेड करवाई, सेामनाथ भारती के खिलाफ पुलिस भेजी.
– गांधी परिवार के पास मोदी जी के कई सीक्रेट्स हैं.
– कांग्रेस और बीजेपी के बीच भ्रष्टाचार पर महागठबंधन है.
– भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस और बीजेपी मिली हुई है.
– मोदी जी डरते हैं कि अगर सोनिया गांधी को जेल भेजा तो उनके ऊपर भी कई खुलासे हो जाएंगे.
– ऐसा लगता है कि मोदी जी वाड्रा को गोद ले लिया है.
– प्रधानमंत्री बनने के बाद वाड्रा को जेल क्यों नहीं भेजते मोदी जी.
– मोदी जी लोकसभा चुनाव से पहले वाड्रा पर हमला करते थे, कहते थे कांग्रेस के दामाद हैं. बहुत भ्रष्टाचार किया है.
– सोनिया गांधी को जेल क्यों नहीं भेजते मोदी जी.
– दो सालों में मोदी सरकार ने कितने लोगोें को भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में डाला.
– मैं कहता हूं सोनिया गांधी को जेल में बंद करो, जमकर पूछताछ करो सब सच सामने आ जाएगा.
– हमारे नेता को छोटी-छोटी बातों पर जेल में डाला गया, सोनिया जी को जेल में क्यों नहीं डालते.
– मोदी जी सोनिया जी से इतना क्यों डरते हैं.
जंतर-मंतर पर आशुतोष का संबोधन-
– इस देश में अनपढ़ होना दोष नहीं है.
– मैंने टेबल से स्केल उठाकर बस्ते में रख लिया, मेरी मां ने कहा किसी से मांगकर लाया होता तो ठीक था, लेकिन चुराकर लाए, मेरी मां ने मुझे स्केल से मारा.
– मेरी मां अनपढ़ थी, लेकिन चोरी करना नहीं सिखाया.
– देश के तख्त पर बैठा शख्स बताने को तैयार नहीं कि उसकी डिग्री क्या है.
– मोदी जी अगर आपने झूठ बोला तो हिंदुस्तान आपको बर्दाश्त नहीं करेगा.
– 2014 के जनमत के साथ धोखा हुआ है.
– सोनिया गांधी के साथ बड़े नेताओं के नाम लिस्ट में आ रहे हैं.
– आज भ्रष्टाचार से कोई लड़ना चाहता है तो वो अरविंद केजरीवाल है और आम आदमी पार्टी.
– हमने अपने मंत्री पर कार्रवाई की, मामला सीबीआई को भेजा.
– सोनिया गांधी और नरेंद्र मोदी के बीच नूरा कुश्ती चल रही है, लेकिन रिजल्ट निल बटे सन्नाटा है.
– हमारा शक पुख्ता हुआ है कि नरेंद्र मोदी और सोनिया गांधी के बीच दोस्ती है.
पुलिस और कार्यकर्ताओं में झड़प
इससे पहले 7आरसीआर पर पीएम आवास का घेराव करनेे के दौरान पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया, जिसके बाद दोनों में झड़प हो गई.
पार्टी के कार्यकर्ता कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निवास का भी घेराव करने की योजना लेकर चले हैं. हालांकि इस पूरे मामले में सबसे दिलचस्प बात यह है कि एक दिन पहले ही दिल्ली के मुख्यमंत्री और ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अगस्ता केस पर कांग्रेस और बीजेपी के प्रदर्शन को नौटंकी करार दिया था
पीएम मोदी के हमले का जवाब देंगे राहुल?
दूसरी ओर, अगस्ता डील पर पीएम मोदी ने सोनिया गांधी पर निशाना साधा है. तमिलनाडु की रैली में पीएम ने कहा कि हेलीकॉप्टर ‘चोरी’ करने वालों को सजा मिलनी चाहिए. चॉपर डील को लेकर संसद से लेकर सड़क तक संग्राम के बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को तमिलनाडु में 3 चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. बहुत संभव है कि वह रैली के मंच से प्रधानमंत्री के हमले का जवाब दें.
पूर्व वायुसेना प्रमुख के जवाब से सीबीआई संतुष्ट नहीं
अगस्ता केस में सीबीआई ने शुक्रवार को भी पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी और गौतम खेतान से पूछताछ की. लेकिन बताया जाता है कि जांच एजेंसी उनके जवाब से संतुष्ट नहीं है. पूछताछ में एसपी त्यागी ने सीबीआई से कहा कि वह डील में कन्सल्टेंट थे, बिचौलिए नहीं. हालांकि मामले में उनसे शनिवार को भी पूछताछ होनी है.
कांग्रेस ने निकाली लोकतंत्र बचाओ रैली
गौरतलब है कि शुक्रवार को इससे पहले कांग्रेस ने ‘लोकतंत्र बचाओ’ रैली के जरिए केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला. इस दौरान जंतर-मंतर पर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करते हुए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने दो वर्षों में देश की व्यवस्था को बर्बाद कर के रख दिया.