टॉप न्यूज़दिल्लीराजनीतिराज्य
केजरीवाल के खिलाफ दायर शिकायत की सुनवाई पर अदालत ने लगाई रोक
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/12/2019_10largeimg19_Oct_2019_191641128-650x330.jpg)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आपराधिक मानहानि के मामले में दायर की गई शिकायत की सुनवाई पर मंगलवार को उच्च न्यायालय रोक लगा दी। इसके साथ ही न्यायाधीश सुरेश कैत ने राज्य और शिकायतकर्ता विकास सांकृत्यायन को नोटिस भी जारी किया है।
बता दें कि मई 2018 में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने यूट्यूबर ध्रुव राठी के एक वीडियो को रिट्वीट किया था। इसके बाद उनके खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज किया गया था।
केजरीवाल ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाते हुए इस मामले में उनके खिलाफ आरोपी के तौर पर जारी समन को खारिज करने की मांग की थी और निचली अदालत के दो आदेशों को भी चुनौती दी थी। इससे पहले निचली अदालत ने उनके खिलाफ जारी समन को खारिज करने से इनकार कर दिया गया था।