दिल्लीराष्ट्रीय

केजरीवाल ने पंजाब, गोवा और गुजरात चुनाव जीतने के लिए बांटी जिम्मेदारियां

kejriwal2नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल 10 दिनों के विपश्यना से वापस लौटते ही एक्शन में हैं और विधानसभा चुनावों के लिए कमर कस ली है. धर्मशाला से लौटे ही केजरीवाल के जेहन में ये सवाल था कि आखिर पंजाब, गोवा और गुजरात विधानसभा के चुनावों में कैसे जीत दर्ज की जाए, और आते ही इसकी रणनीति बनाते हुए उन्होंने पार्टी नेताओं को राज्यों की ज़िम्मेदारी सौंप दी. खुद केजरीवाल ने पंजाब का ज़िम्मा अपने पास रखा है. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को गोवा की ज़िम्मेदारी सौंपी है. इसके साथ ही जल मंत्री कपिल मिश्रा और पार्टी के सीनियर नेता आशुतोष को गुजरात का ज़िम्मा सौंपा है. आपको बता दें कि अगले छह महीन में पंजाब और गोवा के विधानसभा होने हैं. पंजाब में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होंगे तो गोवा में अगले साल की शुरुआत चुनाव से होगी. साल 2017 के आखिरी हिस्से में गुजरात विधानसभा के भी चुनाव होने हैं.
क्या है रणनीति?
इस जिम्मेदारी के बंटवारे के साथ ही केजरीवाल ने इन सभी नेताओं को सितंबर के पहले हफ्ते से काम पर लग जाने का निर्देश दिया है. रणनीति के तहत जिन नेताओं को जिस राज्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है वे नेता हर महीने 10-15 दिन उस राज्य में बिताएंगे. सितंबर महीनों से इन राज्यों में चुनावी सभाओं में दौर शुरू हो जाएगा. पार्टी की रणनीति के तहत गोवा में मनीष सिसोदिया शिक्षा क्रांति के साथ भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाएंगे. उसी तरह सत्येंद्र जैन स्वास्थ्य, मुफ्त मेडिकल सेवा और मोहल्ला क्लिनिक जैसे मुद्दों पर जोर देंगे.

Related Articles

Back to top button