फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

केजरी बोले :मोदी के पास चेतन चौहान और स्मृति जैसे चमचों की फौज

l_arvind-kejriwal-1466250867नई दिल्ली।

दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने शनिवार को फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोला। उन्होंने ट्वीट के जरिए निशाना साधते हुए कहा कि मोदी ने चुन चुनकर चमचों की फौज जमा की है। पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी का चेयरमैन बनाया गया है। हालांकि अभी इसका औपचारिक रूप से ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन केजरीवाल ने इसे लेकर ही मोदी पर हमला किया। 

केजरीवाल ने ट्वीट किया कि मोदी ने चुन-चुनके चमचों की फौज जमा की है, गजेन्द्र चौहान, चेतन चौहान, पहलाज निहलानी, अरनब गोस्वामी, स्मृति इरानी। इसके बाद फिर ट्वीट किया कि मोदी सरकार के 2 साल आप के डेढ़ साल। जनता की राय, ‘मोदी जीरो आप हीरो’। 

इससे पहले केजरीवाल ने मोदी पर दिल्ली सरकार के काम में अड़ंगे का आरोप लगाया था। साथ ही कहा था कि मोदी आप चाहों तो मुझे पीट लो, लेकिन दिल्ली की जनता के साथ अन्याय मत करो। केजरीवाल ने 2 साल में मोदी सरकार जीरो और आप सरकार सुपर हीरो साबित हुई है। इसे लेकर कई ट्वीट किए हैं।

 
 

Related Articles

Back to top button