सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म ‘केदारानाथ’ इसी साल 7 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया। टीजर में फैंस जहां सारा के लुक को बहुत पसंद कर रहे हैं वहीं फिल्म कई तरह के विवाद का सामना कर रही है। फिल्म के कई सीन्स पर भाजपा और स्थानीय संगठन को आपत्ति है।
फिल्म को लेकर केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया आई थी उन्होंने कहा था कि फिल्म हिंदुओं की भावनाओं को आहत करती है इसलिए इस पर पूरी तरह से बैन लगना चाहिए। अब भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने केदारनाथ पर प्रतिबंध लगाने की शनिवार को मांग करते हुए आरोप लगाया कि यह फिल्म हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाती है और लव जिहाद को बढ़ावा देती है।
राज्य में भाजपा की मीडिया रिलेशंस टीम से जुड़े अजेंद्र अजय ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी को पत्र लिखा कि सबसे खराब मानवीय आपदाओं में से एक की पृष्ठभूमि पर बनी यह फिल्म हिंदुओं की भावनाओं का मजाक बनाती है। फिल्म में हिंदू धर्म को मानने वालों के प्रति बड़ा अनादर दिखाया है और इसे बैन किया जाना चाहिए।
फिल्म के टीजर में मुख्य कलाकार सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान के बीच किसिंग सीन फिल्माया गया है। पोस्टर में ‘लव इज ए पैलिग्रिम’ लिखा है। जिसपर आपत्ति जताई जा रही है। हालांकि फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद आप एक बात तो जरूर कहेंगे कि पहली ही फिल्म से सारा दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो गई हैं। सारा को पहली बार बिग स्क्रीन पर देख फैंस काफी उत्साहित हैं और फिल्म रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।
फिल्म का निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया है। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान लीड रोल में हैं। ‘केदारनाथ’ एक लव स्टोरी है, जो उत्तराखंड में आए बाढ़ के बैकग्राउंड पर बनी है। इस फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला और प्रज्ञा कपूर मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड में हुई है।