मनोरंजन
‘केदारनाथ’ की सक्सेस के बाद चमकी सुशांत की किस्मत, एक साथ मिली 12 फिल्में

पिछले दिनों सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘केदारनाथ’ रिलीज हुई थी । फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की । फिल्म में सुशांत के साथ सारा अली खान ने काम किया । दर्शकों को ‘केदारनाथ’ में सुशांत और सारा का काम बहुत पसंद आया । इस फिल्म ने सुशांत के लड़खड़ाते करियर को फिर से पटरी पर ला दिया है ।
‘केदारनाथ’ की सफलता के बाद सुशांत सिंह राजपूत की किस्मत चमक गई है । सुशांत को एक-दो नहीं बल्कि 12 फिल्में एक साथ ऑफर हुई हैं । सुशांत ने इस बात का खुलासा एक इंटरव्यू में किया । मुंबई मिरर से बात करते हुए सुशांत ने कहा, ‘मुझे इस वक्त 12 फिल्मों के लिए निर्माताओं ने अप्रोच किया है ।’

वो आगे कहते हैं, ‘मुझे नहीं पता मैं कौन सी फिल्म की शूटिंग सबसे पहले शुरू करूंगा। चंदा मामा दूर के और पैरालंपियन मुरलीकांत पेटकर की एक बायोपिक पर अभी भी काम चल रहा है और ये फिल्म पाइपलाइन में हैं।’ बता दें कि हाल ही में सुशांत की आगामी रिलीज फिल्म ‘सोनचिड़िया’ का ट्रेलर रिलीज हुआ था।
रिलीज हुए इस ट्रेलर को दर्शकों ने सोशल मीडिया पर काफी पसंद भी किया। इस ट्रेलर में सुशांत सिंह राजपूत बेहद दमदार किरदार के साथ नजर आए । इसके साथ सुशांत सिंह राजपूत ‘किजी और मैनी’ और ‘छीछोरे’ जैसी फिल्में साइन कर चुके हैं ।
‘सोनचिड़िया’ में सुशांत के साथ भूमि पेडनेकर, मनोज बाजपेयी और आशुतोष राणा भी नजर आएंगे । फिल्म की कहानी चंबल के डाकुओं की जिंदगी पर आधारित है । इस फिल्म के लिए पिछले दिनों सुशांत बुंदेली भाषा सीखते नजर आए थे । यह फिल्म 8 फरवरी 2019 को रिलीज होने वाली है ।