केदारनाथ: केदारनाथ में चार दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी की वजह से केदारनाथ क्षेत्र में रहने वाले लोगों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। बर्फबारी की वजह से केदारनाथ के कई इलाकों में बिजली सप्लाई पर भी असर पड़ा है। इलाके में लगातार तीन से चार घंटे बर्फबारी हो रही है। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जिलाधिकारी को फोन कर हालत की जानकारी ली है। एसडीआएएफ की टीम को हालात से निपटने के लिए रुप्रप्रयाग भेजा गया है। गौरतलब है कि मौसम विभाग ने एक से तीन फरवरी तक उत्तराखंड के उच्च हिमालयी इलाकों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी दी थी।