ज्ञान भंडार

केरल -कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड में मैनेजर एवं ऑफिसर पदों पर भर्ती

केरल -कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड ने मैनेजर एवं ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मागें है इस भर्ती के लिए इक्छुक उम्मीदवार समय पर आवेदन करें. इस भर्ती के लिए आवेदन करें से पूर्व आप भर्ती से सम्बन्धित समस्त जानकारी के लिए आप विज्ञापन को पढ़कर ही आवेदन करें .bmrlre_58785311c0a7f-1

शैक्षिक योग्यता – लॉ डिग्री / इंजीनियरिंग डिग्री (इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रिकल / पॉवर सिस्टम्स / इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन / टेलीकम्युनिकेशन्स) + 8-12 साल का एक्सपीरियंस अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं.

रिक्त पदों की संख्या – 03 पद रिक्त पदों का नाम – 1. जॉइंट जनरल मैनेजर – पॉवर एंड ट्रैक्शन (Joint General Manager – Power & Traction) 2. लीगल ऑफिसर (Legal Officer) 3. डिप्टी जनरल मैनेजर – टेलीकॉम (Deputy General Manager – Telecom) आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि – 25-01-2017 आयु सीमा क्या है – उम्मीदवार की आयु 01-01-2017 के अनुसार 48 (पोस्ट – 1,2) / 45 (पोस्ट – 3) वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा – इस Govt Job के लिए, शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा.

सैलरी कितनी मिलेगी – नोटिफिकेशन के अनुसार वेतनमान इस प्रकार है – पोस्ट 1,2 – 36,600-62,000 /- रुपये पोस्ट 3 – 29,100-54,500 /- रुपये आवेदन की फीस क्या होगी – आवेदन करने की फीस सामान्य वर्ग के लिए 500 /- रहेगी.

अधिक जानकारी के लिए लिंक पर जाएं –

Related Articles

Back to top button