राज्यराष्ट्रीय

केरल फिल्म अकादमी अध्यक्ष पद से प्रियदर्शन का इस्तीफा

Priyadarshanतिरुवनंतपुरम। प्रसिद्ध निर्देशक प्रियदर्शन ने केरल स्टेट चलचित्र अकादमी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। जुलाई के अंत में इस पद पर उनके कार्यकाल की अवधि तीन वर्ष पूरी हो चुकी है। इसकी पुष्टि करते हुए पर्यावरण एवं सिनेमा विभाग के मंत्री तिरवंचूर राधाकृष्णन ने यहां आज संवाददाताओं से कहा कि नए अध्यक्ष के साथ अकादमी की नई समिति का गठन बहुत जल्द किया जाएगा। राधाकृष्णन को लिखे अपने पत्र मे प्रियदर्शन ने कहा था कि वे पेशेवर मजबूरियों की वजह से इस पद से इस्तीफा दे रहे हैं। राधाकृष्णन ने कहा, अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह, केरल (आईएफएफ-के) का अगला संस्करण दिसंबर में आयोजित होने के लिए कहा गया था इसलिए अकादमी की समिति को फिर से जल्द गठित करना है। जब राधाकृष्णन से यह पूछा गया कि क्या सरकार ने उनसे इस पद पर आईएफएफके तक बने रहने का आग्रह किया था, तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘इसमें कोई क्या कर सकता है जब वे अपने पद पर बने नहीं रहना चाहते।’’

Related Articles

Back to top button