जीवनशैली
कैसे बनाएं स्पाइसी आलू सैंडविच, जानिए ये आसान विधि…
1 पैकेट ब्रेड, 250 ग्राम आलू, 1 प्याज कटा हुआ, 2 हरी मिर्च, 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर, नमक स्वादानुसार, 1 चम्चम सौंफ, थोड़ा-सा हरा धनिया और तेल।
Method :
आलू का सैंडविच बनाने में एकदम आसान होता है।
सबसे पहले आलू को उबाल लें। अब इसमें सभी मसाले, प्याज, हरी मिर्च मिला लें।
इसके बाद ब्रेड स्लाइस के अंदर मसाला भरें और इसे ग्रिल कर लें।
अब हरी चटनी या टोमॅटो सॉस के साथ तैयार किया गया लाजवाब आलू सैंडविच पेश करें।