जीवनशैली

Lenovo और Moto के इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है कैशबैक

Itel, Celkon, Samsung, Nokia और Intex के साथ साझेदारी के बाद अब Airtel ने कैशबैक ऑफर देने के लिए Lenovo के साथ साझेदारी की है. एयरटेल मेरा पहला स्मार्टफोन पहल के तहत भारत में Lenovo K8 Note, Moto E4 और Moto C पर 2,000 रुपये का कैशबैक दे रहा है.Lenovo और Moto

इस साझेदारी के बाद Lenovo K8 Note की प्रभावी कीमत 10,999 रुपये, Moto E4 6,499 की रुपये और Moto C की कीमत 3,999 रुपये हो गई है. इन स्मार्टफोन्स के साथ एयरटेल का 169 रुपये वाला प्रीपेड पैक भी मिलेगा.

एयरटेल और लेनोवो की साझेदारी के बाद इन स्मार्टफोन्स पर एयरटेल का सिम उपयोग करने पर ग्राहकों को 2,000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा. जहां तक कैशबैक की बात है तो 500 रुपये का पहला इंस्टालमेंट 18 महीने बाद मिलेगा और बाकी बचा हुआ 1,500 रुपये का इंस्टालमेंट 36 महीने पूरे होने के बाद ग्राहकों को दिया जाएगा.

पुराने ऑफर्स की तरह ही इस बार भी ग्राहकों को पहले 18 महीने में कम से कम 3,500 रुपये का रिचार्ज कराना होगा. इसी तरह अगले 18 महीने में भी 3,500 रुपये का रिचार्ज कराना होगा. एयरटेल इन स्मार्टफोन्स के साथ 169 रुपये का प्रीपेड पैक दे रहा है. इस पैक में ग्राहकों को 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रतिदिन 1GB डेटा और प्रतिदिन 100SMS दिया जाएगा

Related Articles

Back to top button