स्पोर्ट्स
कॉमनवेल्थ कुश्ती चैंपियनशिप भारतीय पहलवानों में, सुशील के बाद साक्षी ने भी जीता गोल्ड
दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में खेले गए कॉमनवेल्थ कुश्ती चैंपियनशिप में रियो ओलिंपिक में कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रौशन किया। साक्षी ने न्यूजीलैंड की तायला तुअहिने फोर्ड को महिलाओं के फ्रीस्टाइल प्रतियोगिता के 62 किग्रा वर्ग के एकतरफा फाइनल मुकाबले में 13-2 से करारी शिकस्त दी।
Got gold in commonwealth championship 🥇🇮🇳 South Africa 🇿🇦 pic.twitter.com/LNTox9PF2F
— Sakshee Malikkh (@SakshiMalik) December 17, 2017
मालूम हो कि इससे पहले अंतरराष्ट्रीय कुश्ती में तीन साल के बाद वापसी करते हुए सुशील कुमार ने 74 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में न्यूजीलैंड के आकाश खुल्लर को हराकर गोल्ड मेडल का तमगा हासिल किया। इस जीत के साथ सुशील ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर शानदार वापसी की।