
नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर-मंतर पर मोदी सरकार के वादों के खिलाफ धरना दे रहे जनता परिवार ने सरकार पर करारा निशाना साधा है। इस दौरान बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने आरोप लगाया कि भाजपा ने चुनाव से पहले किसानोंं को झासा दिया। मोदी ने सरकार बनने पर किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य का वादा किया था। लेकिन वह इसे भी पूरा करने से कतरा रहे हं। इस दौरान उन्होंने मोदी के भाषण का एक हिस्सा सुनाया जिसमें उन्होंने देश के प्रत्येक नागरिक को कालाधन का 10-12 लाख रूपए मिलने की बात कह रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने मोदी के मन की बात का भी एक हिस्सा लोगों को सुनाया। वहीं धर्मांतरण के मुद्दे पर मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पैसे का लालच देकर लोगों से धर्मांतरण करवाया जा रहा है। इस दल में शामिल समाजवादी पार्टी, जदयू, राजद, जद (यू), सहित कुल 6 दलों ने धरना दिया।
इसी दौरान राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव भी मोदी सरकार पर खूब बरसे। उन्होंने कहा कि मोदी को पता नहीं हम कौन हैं? अब जनता परिवार एक हो गया है। मोदी ने चुनाव से पहले 2 करोंड़ लोगों को नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन सरकार बनने के बाद किसी को भी नौकरी नहीं मिली। मोदी सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है। इतना ही नही लालू ने मोदी पर आरोप लगाया कि वह हमारे खिलाफ दुष्प्रचार करवा रहे हैं। कालाधन विदेश से वापस न आने पर उन्होंने बाबा रामदेव को मोदी को नसीहत देने को कहा। उन्होंने कहा कि काला धन का रुपया लोगों के खाते में जमा किया जाए। इस दौरान समाजवादी पार्टी के सुप्रीमों मुलायम सिंह यादव ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने धर्मांतरण के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि मुसलमानों को कोई भी देश से बाहर नहीं कर सकता। कोई माई का लाल ऐसा नहीं कर सकता। धर्म के नाम पर देश को बांटने की साजिश चल रही है। उन्होंने मोदी सरकार को चेताया कि अब हम यूपी बिहार तक सीमित नहीं रहेंगे। हम दिल्ली पर भी कब्जा करेंगे।