![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2014/10/shadi.png)
गाजीपुर। प्रेमी-प्रेमिका के बीच शादी को लेकर चल रहे विवाद को गाजीपुर पुलिस ने मंगलवार को नए तरीके से निपटाया। पुलिस ने कोतवाली में ही प्रेमी युगल की विधिवत शादी करा कर विदा किया। वहां प्रेमी युगल के परिजनों सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। कोतवाली परिसर में ही स्थित मंदिर मे उन्होंने वर-वधू के रूप में एक दूसरे को जयमाला पहनाया और मांग भरा। शादी को लेकर चल रहे इस विवाद के निपटारे में पुलिस की भूमिका लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। सदर कोतवाली क्षेत्र के डिलिया गांव मे रहने वाले चंद्रिका राम के पुत्र सतीश का लंबे समय से शादियाबाद क्षेत्र के चौरा गांव मे रहने वाले हीरालाल की पुत्री शशिकला से प्रेम संबंध था। इसे देखते हुए दोनों के परिजन भी शादी के लिए तैयार थे। घरवालों की सहमति के बाद उनकी सगाई भी हो चुकी थी। लेकिन, कुछ महीने पहले सतीश को आरपीएफ मे नौकरी मिल गई। इसके बाद उसके घरवालों का मन बदल गया और वे दूसरी लड़की से उसकी शादी करने के फिराक मे लग गए। इस बात की जानकारी होने पर प्रेमिका ने पुलिस से इंसाफ की फरियाद लगाई।