भोपाल: केंद्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह अपने दो दिवसीय मध्यप्रदेश प्रवास के बाद आज राजधानी भोपाल से दिल्ली लौटेंगे। इसके पहले श्री शाह ने कल रात लगभग आठ बजे राजधानी भोपाल आगमन के बाद देर रात तक पार्टी की प्रदेश इकाई के वरिष्ठतम नेताओं के साथ बैठक की।
माना जा रहा है कि इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीतिक तैयारियों को लेकर मंथन और विचार-विमर्श हुआ। बैठक में चुनाव पूर्व बनने वाली पार्टी की समितियों के गठन को लेकर भी पार्टी नेतृत्व के बीच विमर्श हुआ। शाह आज सुबह लगभग 11 बजे भोपाल से वापसी करेंगे।
आगामी विधानसभा चुनाव के पूर्व श्री शाह के लगातार भोपाल प्रवास हो रहे हैं। इसके पहले वे लगभग एक सप्ताह पूर्व भी संक्षिप्त प्रवास पर भोपाल आए थे। उस दौरान भी उन्होंने पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के साथ बैठक की थी, जिसमें चुनाव पूर्व तैयारियों को लेकर मंथन हुआ था।