कोरोना: अभिनेत्री ऋचा चड्ढा जरूरतमंदों के लिए कर रही हैं भोजन की व्यवस्था
इस समय पूरा देश कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है। इस जानलेवा वायरस को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। लोगों से कहा गया है कि वो अपने घरों से बाहर न निकलें। व्यापार और फैक्ट्रियां बंद होने से सबसे ज्यादा परेशान गरीब और दिहाड़ी मजबूर हो रहा है। सरकार की तरफ से लोगों के राशन-पानी की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा कई लोग खुद भी आगे आकर मदद कर रहे हैं। खासकर बॉलीवुड सितारे लोगों तक मदद पहुंचा रहे हैं।
बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा भी खुलकर मदद कर रही हैं। वह जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए स्थानीय गुरुद्वारा में भोजन का राशन दे रही हैं। हाल ही में उन्होंने एक स्थानीय गुरुद्वारा को दान दिया और अपने प्रशंसकों से भी ऐसा करने का आग्रह किया। ऋचा ने कहा, ‘जब मैंने गुरुद्वारा में लोगों से संपर्क किया, तो उन्होंने कहा कि वे राशन स्वीकार करेंगे और पैसे नहीं। इसलिए मैं पास में किराने की दुकान से उन पैसों का 10-20 किलोग्राम खरीद कर ले गई।’
ऋचा ने आगे बताया, ‘मुझे पता चला है कि उन्हें हर दिन 250 किलोग्राम राशन की आवश्यकता होती है, इसलिए मैं एक थोक स्थान का पता लगा रही हूं जो मुझे बड़ी मात्रा में फूड ग्रेन और दालें दे सके।’ उन्होंने कहा कि जब सभी के लिए बड़ी राशि दान करना संभव नहीं है, तो लोगों को अपना काम करने से नहीं रोकना चाहिए।’
ऋचा ने आगे कहा कि आप समर्थ के हिसाब से लोगों की मदद करें। उन्होंने आगे कहा, ‘भले ही आप इस समय एक व्यक्ति, या एक परिवार का समर्थन कर सकते हैं, यह अच्छा है। हमें इन परिस्थितियों में एक दूसरे के प्रति दयालु होना चाहिए।’