राज्यराष्ट्रीय

कोरोना की दूसरी लहर में ब्लैक फंगस का आतंक, देश में 40 हजार से ज्यादा केस मिले, तीन हजार से अधिक मरीजों की गई जान

नई दिल्ली: हाल ही में कोरोना की दूसरी लहर ने काफी आतंक मचाया था। एक दिन में रिकॉर्ड मामले सामने आने के अलावा कई लोगों की जान तक चली गई। वहीं, लोग जब कोरोना से ठीक हुए तो उनके ऊपर ब्लैक फंगस का खतरा मंडराने लगा। कई लोगों की जान कोविड के बाद ब्लैक फंगस की वजह से चली गई। केंद्र सरकार ने जानकारी दी है कि कोरोना की दूसरी लहर में ब्लैक फंगस के 40 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इससे पहले मिलने वाले ब्लैक फंगस के मामलों की तुलना में यह संख्या काफी अधिक है।

सरकार के आंकड़ों के अनुसार, दूसरी लहर के ब्लैक फंगस के देश में कुल 40,845 मामले मिले हैं, जिसमें से 31,344 केस रहिनो सेरेब्रल नेचर के हैं। ब्लैक फंगस से मरने वालों की संख्या 3,129 हो गई है। 34,940 मरीजों को कोविड-19 था, जबकि 26,187 मरीजों को डायबिटीज था। इसके अलावा, 21,523 ऐसे मरीज भी मिले, जिन्होंने स्टेरॉइड्स का इस्तेमाल किया था। 13,083 मरीज 18-45 आयु वर्ग के थे। 17,464 लोगों की उम्र 45-60 साल के बीच में थी, जबकि 10,082 लोग बुजुर्ग थे और उनकी उम्र 60 से अधिक थी।

Related Articles

Back to top button