टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीतिराज्य

पार्टी में मची भगदड़‌ से सीएम ममता बनर्जी ने बुलाई इमरजेंसी बैठक

पार्टी में मची भगदड़‌ से सीएम ममता बनर्जी ने बुलाई इमरजेंसी बैठक

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में बड़े नेताओं के बागी होने व भाजपा में जाने से चिंतित पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने शुक्रवार को टीएमसी की आपातकालीन बैठक बुलाई है।

बीजेपी में शामिल होने की चर्चा

ममता ने यह मीटिंग पार्टी के बड़े नेता शुभेंदु अधिकारी के नाटकीय तरीके से इस्तीफा देने के एक दिन बाद बुलाई है। अधिकारी के शनिवार को बीजेपी में शामिल होने की चर्चा है। हालांकि, टीएमसी के सूत्रों का कहना है कि यह कोई इमर्जेंसी मीटिंग नहीं है, बल्कि यह पार्टी की नियमित बैठकों का ही एक हिस्सा है। उन्होंने बताया कि हर शुक्रवार पार्टी की अध्यक्ष टीएमसी नेताओं से मिलती हैं।

अगले साल बंगाल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के भीतर भगदड़ मची है। पार्टी में बड़े से छोटे स्तर तक के नेताओं के बागी तेवर ने टीएमसी के शीर्ष नेतृत्व को चिंता में डाल दिया है।

यह भी देखे: पश्चिम बंगाल भाजपा के पांच नेता पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, ये है वजह – Dastak Times 

गुरुवार को ममता बनर्जी के काफी करीबी माने जाने वाले शुभेंदु अधिकारी ने इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने के दो घंटे के भीतर ही वह एक अन्य पार्टी सांसद के घर गए। अधिकारी टीएमसी सांसद सुनील मंडल के घर यूं तो शोकसभा में शामिल होने गए थे लेकिन इसे पार्टी के अंसतुष्ट नेताओं की मिनी-मीटिंग भी माना जा रहा है। अब उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज हैं।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

Related Articles

Back to top button