राज्यराष्ट्रीय

कोर्ट में किया सुशील मूंछ ने आत्मसमर्पण

मुज़फ्फरनगर। लम्बे समय से पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में अपराध जगत की नामी हस्ती सुशील मूंछ ने आज दोपहर अचानक कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। सुशील मूंछ के कोर्ट में सरेंडर करने की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हडकम्प मच गया। कोर्ट ने हत्या के मामले में सुशील मूंछ को १२ अप्रैल तक जेल में भेजने के आदेश दिए। जानकारी के मुताबिक वेस्ट यूपी के कुख्यात अपराधी सुशील मूंछ ने आज दोपहर अचानक कोर्ट में सरेंडर कर दिया। देखते ही देखते भारी फोर्स कचहरी परिसर में पहुंच गई, जिसके चलते परिसर छावनी में तब्दील हो गया। सीजेएम राकेश कुमार ने सुशील मूंछ को हिरासत में लेकर डेरी संचालक सुशील उर्फ चीकू की हत्या के मामले में १२ अप्रैल तक जेल भेजे दिये जाने के आदेश दिए है। उल्लेखनीय है कि १० अक्टूबर २०१७ को सुशील उर्फ चीकू की उसकी डेयरी पर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए सुशील मूंछ को इस मामले में अभियुक्त बनाया था। इस मामले में सुशील मूंछ के ३ गुर्गों को जेल भेजा गया था। इसके अलावा भी सुशील मूंछ कई मामलों में वांछित चल रहा था।

Related Articles

Back to top button