स्पोर्ट्स

(कोलंबो) टॉस जीतकर भारत की अच्छी शुरुआत, लंच तक 101/1 राहुल का अर्धशतक

कोलंबो (एजेंसी)। टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की है। लंच के समय तक भारत ने अपनी पहली पारी में एक विकेट पर 101 रन बनाये थे। सलामी बल्लेबाज एल राहुल 52 और चेतेश्‍वर पुजारा 14 रन पर खेल रहे थे। शिखर धवन (35) आउट होने वाले एकमात्र बल्लेबाज रहे।

रक्षाबंधन के इस खास मौके पर BSNL लाया फ्री में 1GB डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग

(कोलंबो) टॉस जीतकर भारत की अच्छी शुरुआत, लंच तक 101/1 राहुल का अर्धशतकटीम इंडिया के बल्‍लेबाज चेतेश्‍वर पुजारा का यह 50वां और शिखर धवन का यह 25वां टेस्‍ट मैच है. नियमित सलामी बल्लेबाज केएल राहुल वायरल बुखार की चपेट में आने के कारण पहला टेस्ट नहीं खेल पाये थे।
श्रीलंका के लिए गेंदबाजी की शुरुआत नुवान प्रदीप ने की। ओवर की आखिरी ही गेंद पर शिखर ने चौका लगाकर खाता खोला। कप्‍तान दिनेश चंदीमल दूसरे ही ओवर में रंगना हेराथ को आक्रमण पर ले आए। इस ओवर में धवन ने छक्‍का लगाया। ओवर में कुल 10 रन बने। प्रदीप की ओर से फेंके गए पारी के तीसरे ओवर में भी धवन ने चौका जमाया। अपने साथी धवन की देखादेखी राहुल ने भी पारी के छठे ओवर में हाथ खोले और हेराथ को दो चौके जमा दिए। पारी के 10वें ओवर में केएल राहुल को करुणारत्‍ने की गेंद पर अम्‍पायर ने एलबीडब्‍ल्‍यू दे दिया था लेकिन रिव्‍यू लेकर राहुल बचने में सफल रहे। रिव्‍यू में दिखा कि गेंद विकेट से ऊपर निकल रही थी।

सोने के भाव में गिरावट, चांदी भी 320 रुपये पर लुढ़की

पारी के 11वें ओवर में भारत को धवन (35रन, 37 गेंद, पांच चौके, एक छक्‍का) का विकेट गंवाना पड़ा। श्रीलंका की ओर से लिए गए रिव्‍यू के बाद धवन को दिलरुवान परेरा की गेंद पर एलबीडब्‍ल्‍यू दिया गया। इसके बाद राहुल ने पुजारा के साथ स्‍कोर को बढ़ाना जारी रखा। भारतीय टीम के 100 रन 26.5 ओवर में पूरे हुए जबकि राहुल का अर्धशतक 72 गेंदों पर सात चौकों की मदद से पूरा हुआ।

Related Articles

Back to top button