टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

कोलकाता एयरपोर्ट पर आई अनजान कॉल, प्लेन हाइजैक करने की दी धमकी

कोलकाता अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एअर इंडिया के ऑफिस में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक धमकी भरा फोन आया, जिसमें एक व्यक्ति ने दावा किया कि वह एक विमान को हाईजैक कर लेगा. एअर इंडिया के ऑफिस में यह फोन बुधवार शाम 7 से 7:10 बजे के बीच किया गया था. फोन करने वाले ने अपना नाम प्रशांत विश्वास बताया. यह कॉल बंगाली भाषा में की गई थी.

कोलकाता अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर धमकी भरा फोन आने के बाद एयरपोर्ट प्रशासन तुरंत हरकत में आया और हवाई अड्डे के अधिकारियों ने आधिकारिक तौर पर बिधाननगर पुलिस को सूचित कर दिया है और ट्रैकिंग जारी है.

पुलिस ने फोन नंबर को ट्रेस कर लिया है. यह नंबर उत्तरी 24 परगना जिले के बोंगा के कुंडीपुर क्षेत्र का है. नंबर ट्रेस होते ही पुलिस उसके घर पहले ही पहुंच चुकी थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त है. फिलहाल पुलिस आरोपी शख्स से पूछताछ कर रही है.

इससे कुछ दिन पहले दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. दिल्ली पुलिस को ई-मेल के जरिए अलकायदा (Al-Qaeda) ने धमकी दी थी. ई-मेल में एक कपल के नाम से धमकी दी गई थी, जिसमें अगले कुछ दिनों में एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की बात कही गई थी. हालांकि इसके बाद सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया और एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई.

Related Articles

Back to top button