स्पोर्ट्स

कोहली का जलवा बरकार, चुने गए ICC टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान

भारत के कप्तान विराट कोहली को ICC की ‘टेस्ट और वनडे टीम ऑफ द ईयर- 2018’ का कप्तान चुना गया है. आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) ने मंगलवार को वनडे और टेस्ट टीम ऑफ द ईयर की घोषणा की.

कोहली का जलवा बरकार, चुने गए ICC टेस्ट और वनडे टीम के कप्तानकोहली को कप्तान बनाए जाने के पीछे आईसीसी ने वजह बताई है. दरअसल, उन्होंने 2018 में 14 वनडे मैचों में से नौ मैचों में भारत को जीत दिलाई. कुल मिलाकर भारत ने 14 मैच जीते और सिर्फ चार मैच हारे, जबकि दो मैच टाई रहे. टेस्ट की बात करें, तो विराट कोहली 2018 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. उन्होंने 13 टेस्ट में 55.08 की औसत से 1322 रन बनाए.

‘आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर-2018’ में कप्तान विराट कोहली के अलावा भारत की ओर से रोहित शर्मा, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह को शामिल किया गया है. टीम इस प्रकार है-

रोहित शर्मा (भारत), जॉनी बेयरस्टो (इंग्लैंड), विराट कोहली (भारत, कप्तान), जो रूट (इंग्लैंड), रॉस टेलर (न्यूजीलैंड), जोस बटलर (विकेटकीपर, इंग्लैंड), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), मुस्ताफिजुर रहमान (बांग्लादेश ), राशिद खान (अफगानिस्तान) कुलदीप यादव (भारत), जसप्रीत बुमराह (भारत)

‘आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर-208’ में भारत की ओर से विराट कोहली के अलावा ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह को शामिल किया गया है.

टॉम लाथम (न्यूजीलैंड), दिमुथ करुणारत्ने (श्रीलंका), केन विलियमसन (न्यूजीलैंड), विराट कोहली (भारत), हेनरी निकोल्स (न्यूजीलैंड), ऋषभ पंत (विकेटकीपर, भारत), जेसन होल्डर (वेस्टइंडीज), कैगिसो रबाडा (द. अफ्रीका), नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया),जसप्रीत बुमराह (भारत), मो. अब्बास (पाकिस्तान)

Related Articles

Back to top button